Unknown Unknown Author
Title: लिंग को लंबा कैसे करे (How to Increase of the Penis Size )
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
लिंग में वृद्धि (Enlargement of the penis) परिचय : संभोग करने के लिए लिंग का छोटा या बड़ा होना ज्यादा मायने नहीं रखता है। कुछ लोग अपने लिंग क...

लिंग में वृद्धि (Enlargement of the penis)

परिचय :

संभोग करने के लिए लिंग का छोटा या बड़ा होना ज्यादा मायने नहीं रखता है। कुछ लोग अपने लिंग को छोटा होने पर अपने दिमाग में कुछ हीन भावना बना लेते हैं। इससे वह मानसिक रूप से प्रभावित हो जाते है। ऐसी स्थिति में लिंग बढ़ाना आवश्यक हो जाता है।

चिकित्सा:

लौंग

लौंग के तेल को शहर के ओलिव ऑयल में मिलाकर सुपारी को (लिंग का अगला हिस्सा) छोडकर मालिश करने से लिंग में वृद्धि हो जाती है।

असगंधा

असगंधा, बच, कुठ, कटेरी और शतावरी को तिल के तेल में पकाकर लेप करने से लिंग बढ़ जाता हैं और मोटा होता है।

मूसली

मूसली के चूर्ण को घी में मिलाकर लिंग पर लेप करने से लिंग बड़ा और मोटा हो जाता है।

हींग

हींग को पीसकर शहद में मिलाकर रात को सोते समय लिंग पर लगाने से लिंग की मोटाई बढ़ जाती है।

एरण्ड

मीठे तेल में एरण्ड के पीसे बीजों का चूर्ण पकाकर शिश्न (लिंग) पर नियमित रूप से मालिश करते रहने से उसकी शक्ति बढ़ती है।

मिश्री

मिश्री, सेंधानमक, पीपल और दूध सभी को एक साथ पीसकर, घोंटकर शहद के साथ मिलाकर लिंग पर लेप करने से लिंग की वृद्धि हो जाती है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top