Unknown Unknown Author
Title: भगोष्ठ व भगनाक में दर्द का होना (Labia and vulva)
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
भगोष्ठ व भगनाक (Labia and vulva) परिचय : संभोगक्रिया के समय होने वाली रगड़ से, मासिकधर्म के समय पति के साथ सहवास के बाद सर्दी लग जाने से भ...

भगोष्ठ भगनाक (Labia and vulva)

परिचय:

संभोगक्रिया के समय होने वाली रगड़ से, मासिकधर्म के समय पति के साथ सहवास के बाद सर्दी लग जाने से भगोष्ठ और भगनाक दोनों स्थानों में पीड़ा होती है। इसके साथ ही सूजन भी आ जाती है। इनमें कभी-कभी खुजली भी हो जाती है। रोगी को चलते समय और पेशाब करते समय बहुत कष्ट होता है तथा कभी-कभी बुखार भी आ जाता है।

चिकित्सा:

कालानमक: कालानमक को पीसकर पोटली बना लेते हैं फिर इसे घी में डुबोकर किसी बर्तन के ऊपर रखकर हल्का गर्म सेंक करने से भगोष्ठ और भगनाक के दर्द और पीड़ा में लाभ मिलता है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top