Unknown Unknown Author
Title: गुणकारी पैक Beneficial pack
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
चिकित्सा- थोड़ी सी गुलाब की पंखुड़िया, 1 चम्मच चन्दन का चूरा और लाल मसूर की पिसी हुई दाल को 1 घंटे तक भिगोकर रखें। इस मिश्रण के फूलने पर इसे च...
चिकित्सा-
थोड़ी सी गुलाब की पंखुड़िया, 1 चम्मच चन्दन का चूरा और लाल मसूर की पिसी हुई दाल को 1 घंटे तक भिगोकर रखें। इस मिश्रण के फूलने पर इसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और सूखने पर धो दें।
1 चम्मच नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी, आधा चम्मच जौ का आटा और 1 चम्मच चन्दन का चूरा मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस लेप को 20 मिनट तक लगाकर, हल्के गर्म पानी से धोने से त्वचा की सुन्दरता बढ़ जाती है।
1 अण्डे की जर्दी, 2 पिसे हुए बादाम, थोड़ी सी हल्दी और 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगा लें और 30 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर चमक आती है।
1 केले को पीसकर उसमे थोड़ा सा गुलाबजल और थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर एक शीशी में रख लें। सूखी त्वचा पर मेकअप करने से पहले इससे मालिश कर लें। इसके सूखने पर गीले स्पंज से इसे पोंछने के बाद साफ पानी से धो लें।
1 कच्चे आलू को पीसकर उसमे थोड़ा सा सिरका, ग्लिसरीन और खीरे का रस मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धोने से चेहरे के दाग-धब्बे और झाईयां दूर होती हैं।
1 पपीते को लेकर उसके गूदे को अच्छी तरह से मसलकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। फिर इसे सूखने के बाद धो लें। सूखी त्वचा के लिये पपीते में 1 चम्मच चन्दन का चूरा, 1 चम्मच कच्चा दूध और चुटकीभर हल्दी को एकसाथ मिलाकर लगाने से चेहरा सुन्दर बनता है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top