Unknown Unknown Author
Title: हर्बल मॉश्चराइजर मास्क Herbal moisturizer
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
हर्बल मॉश्चराइजर मास्क से चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए चिकित्सा- 2 बड़े चम्मच जौ के आटे मे 1 फेंटा हुआ अण्डा और 7-8 चम्मच दूध मिला लें। इस मि...
हर्बल मॉश्चराइजर मास्क से चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए चिकित्सा-
2 बड़े चम्मच जौ के आटे मे 1 फेंटा हुआ अण्डा और 7-8 चम्मच दूध मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के बाद धो लें। इस हर्बल मॉश्चराइजर मास्क को त्वचा पर लगाने से त्वचा कोमल और सुन्दर बनती है।
1 केले को कुचलकर उसमे 1 चम्मच शहद और 5 चम्मच दूध मिलाकर लेप बना लें और लगभग 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर पानी से धो लें। यह हर्बल मॉश्चराइजर मास्क त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा रहता है।
2 बड़े चम्मच सोयाबीन के आटे में 4 छोटे चम्मच सेब का रस और 2 छोटे चम्मच व्हीट जर्म ऑयल मिलाकर लेप बना लें। इसके बाद इस लेप को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के बाद धो लें। इस हर्बल मॉश्चराइजर मास्क को त्वचा पर लगाने से त्वचा को मजबूती प्राप्त होती है।
4 छोटे चम्मच सेब का रस, 2 बड़े चम्मच सोयाबीन और 2 छोटे चम्मच व्हीट जर्म आयल लें लें। फिर सोयाबीन के आटे में सेब का रस और व्हीट जर्म ऑयल मिलाकर लेप बना लें और चेहरे पर लगाकर कुछ देर के बाद धो लें। इस हर्बल मॉश्चराइजर मास्क को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा सुन्दर और मजबूत बनती है।
7-8 खुबानी, 2 चम्मच शहद और 8-10 चम्मच दूध लेकर रख लें। फिर खुबानी को पानी में डालकर उबाल लें। जब खुबानी मुलायम हो जाए तो इसे मसलकर गूदा सा बना लें और उसमे शहद और दूध मिला लें। इसके क्रीम जैसा बन जाने पर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर और धो लें। इससे चेहरे में चमक आ जाती है।
2 बड़े चम्मच जौ के आटे में 7-8 चम्मच दूध और 1 फेंटा हुआ अण्डा मिला लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर लगभग 20 मिनट के बाद धो लें। यह हर्बल मॉश्चराइजर मास्क त्वचा को कोमल बनाता है
2 बड़े चम्मच लैनोलिन, 2 बड़े चम्मच बादाम रोगन, 1 बड़ा चम्मच खुबानी का तेल और 3 बड़े चम्मच नींबू का रस ले लें। फिर लैनोनिन, बादाम रोगन और खुबानी के तेल को हल्की आग पर रख कर पिघला लें तथा ठण्डा होने के बाद उसमें नींबू का रस मिला लें और तब तक किसी चीज से चलाती रहें तक तक कि यह गाढ़ा सा न बन जाए। इस हर्बल मॉश्चराइजर मास्क को चेहरे पर लगाने से कुछ ही समय में चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाती है।
1 छोटा चम्मच कोकोआ बटर, 2 बड़े चम्मच एल्डर फ्लावर का काढ़ा, 1 छोटा चम्मच लैनोलिन, 1 बड़ा चम्मच बादाम रोगन और 2 बड़े चम्मच व्हीट जर्म ऑइल को एकसाथ मिलाकर किसी सॉसपैन में डालकर गर्म पानी के ऊपर रखकर पिघला लें। फिर इसे ठण्डा होने तक चम्मच से चलाती रहें। इसके बाद इसे क्रीम की तरह चेहरे पर लगा लें।
2 छोटे चम्मच बीज वैक्स, 1 छोटा चम्मच इमल्सीफाइंग वैक्स, 5 छोटे चम्मच बादाम रोगन, 4 छोटे चम्मच पानी और 2-3 बूंदे लैवेण्डर ऑइल को ले लें। फिर बीज वैक्स और इमल्सीफाइंग वैक्स को किसी बर्तन में रखकर पिघला लें तथा उसमें बादाम रोगन मिला लें। फिर 1 दूसरे बर्तन में पानी उबाल लें और गर्म पानी को धीरे-धीरे पिघले हुए मोम तथा तेल में मिला लें। इसके बाद इसे लकड़ी के चम्मच से चलाती रहें। अब इसे आग पर से उतारकर ठण्डा होने पर इसमें लैवेण्डर ऑइल मिला लें। इसके ठण्डा होने तक लगातार लकड़ी के चम्मच से हिलाती रहें और ठण्डा होने के बाद इसे इस्तेमाल में लाएं।
डेढ़ बड़ा चम्मच बादाम रोगन, आधा बड़ा चम्मच लैनोनिन, 2 बड़े चम्मच एल्डर फ्लावर और डेढ़ बड़ा चम्मच गर्म पानी लेकर रख लें। अब बादाम रोगन तथा लैनोलिन में एल्डर फ्लावर के फूल मिलाकर लगभग 1 घंटे के लिए हल्की आग पर रख दें। इसे छानने के बाद इसमें गर्म पानी मिला लें और इस्तेमाल करें।
2 बड़े चम्मच ककड़ी का रस, 1 छोटा चम्मच बीज वैक्स, ढाई छोटे चम्मच नारियल का तेल, 1 छोटा चम्मच लैनालिन, चुटकी भर बोरेक्स पाउडर और 2 बड़े चम्मच गर्म पानी ले लें। फिर एक सॉसपैन में बीज वैक्स, लैनोलिन तथा नारियल का तेल डालकर पिघला लें। अब बोरेक्स पाउडर को गर्म पानी में घोलकर पहले बने हुए मिश्रण में मिलाकर आग पर से उतार लें। इसके ठण्डा होने के बाद इसमे ककड़ी का रस मिलाकर मिश्रण को तब तक लगातार चम्मच से हिलाती रहें जब तक कि क्रीम तैयार न हो जाए। इस क्रीमी हर्बल माश्चराइजर को त्वचा पर लगाने से त्वचा को कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।

Advertisement

Post a Comment

 
Top