चिकित्सा-
त्वचा मे चमक लाने के लिए टोनिंग मास्क बहुत अच्छा काम करता है। 1 टमाटर के गूदे में 1 चम्मच जौ का आटा मिला लें। जौ के आटे और टमाटर में त्वचा को साफ करने, ब्लैक हैड्स को हटाने और त्वचा के बन्द रोमकूपों को खोलने के गुण मौजूद होते हैं। तैलीय त्वचा के उपचार के लिए भी टमाटर बहुत लाभकारी है।
4 बड़े चम्मच अजमोद, 4 बड़े चम्मच पालक और 2 बड़े चम्मच जौ का आटा लें लें। फिर अजमोद और पालक को बारीक काटकर 5 मिनट तक उबाल लें। ठण्डा होने पर इस मिश्रण को छान लें और जौ के आटे में मिलाकर टोनिंग मास्क बना लें। अजमोद त्वचा की चिकनाई को कम करता है तथा पालक में आयरन (लौह) भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा के लिए अच्छा रहता है।
नाशपाती के मसले हुए गूदे को दूध में मिलाकर मास्क की तरह चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।
3 बड़े चम्मच सूखे कैमोमाइल को काढ़ा बना लें। काढ़ा बनाने के लिए इसे आधा घंटा पानी में उबालें और ठंडा हो जाने पर छान लें। ताजगी देने वाला मास्क बनाने के लिए इसे शहद और जौ के आटे में मिला लें
त्वचा मे चमक लाने के लिए टोनिंग मास्क बहुत अच्छा काम करता है। 1 टमाटर के गूदे में 1 चम्मच जौ का आटा मिला लें। जौ के आटे और टमाटर में त्वचा को साफ करने, ब्लैक हैड्स को हटाने और त्वचा के बन्द रोमकूपों को खोलने के गुण मौजूद होते हैं। तैलीय त्वचा के उपचार के लिए भी टमाटर बहुत लाभकारी है।
4 बड़े चम्मच अजमोद, 4 बड़े चम्मच पालक और 2 बड़े चम्मच जौ का आटा लें लें। फिर अजमोद और पालक को बारीक काटकर 5 मिनट तक उबाल लें। ठण्डा होने पर इस मिश्रण को छान लें और जौ के आटे में मिलाकर टोनिंग मास्क बना लें। अजमोद त्वचा की चिकनाई को कम करता है तथा पालक में आयरन (लौह) भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा के लिए अच्छा रहता है।
नाशपाती के मसले हुए गूदे को दूध में मिलाकर मास्क की तरह चेहरे पर लगाने से लाभ होता है।
3 बड़े चम्मच सूखे कैमोमाइल को काढ़ा बना लें। काढ़ा बनाने के लिए इसे आधा घंटा पानी में उबालें और ठंडा हो जाने पर छान लें। ताजगी देने वाला मास्क बनाने के लिए इसे शहद और जौ के आटे में मिला लें
Post a Comment