Unknown Unknown Author
Title: मार्डन बालों का स्टाइल Modern hair style
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
परिचय-           आज के मार्डन युग में बालों के अनके तरह के स्टाइल हैं जो ज्यादातर लोग अपनाना चाहते हैं। परन्तु बालों को कटवाने से पहले अपने ...
परिचय-
          आज के मार्डन युग में बालों के अनके तरह के स्टाइल हैं जो ज्यादातर लोग अपनाना चाहते हैं। परन्तु बालों को कटवाने से पहले अपने चेहरे के बारे में ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि बालों के स्टाइल का सीधा असर चेहरे पर ही पड़ता है। एक सही तरीके का ओर अच्छा बालों का स्टाइल आपके और भी ज्यादा आकर्षक बना सकता है और बालों का गलत स्टाइल आपकी खूबसूरती को भी खराब कर सकता है।
ब्लंट कट- ब्लंट कट सीधे बालों में बहुत अच्छा लगता है।
लेयर कट- इस कटिंग में बालों को साइड से ओर ऊपर से छोटा काटा जाता है और बाल पीछे से लंबे रखे जाते हैं।
ब्वॉय कट- ब्वॉय कट मे साइड्स के बालों को पीछे की ओर से बहुत छोटा काटा जाता है।
स्ट्रेप कट- इस कट में ऊपर के बाल छोटे, बीच के बाल बड़े और नीचे के बाल ज्यादा लंबे होते हैं। यह स्टाइल घुंघराले बालों पर ज्यादा अच्छा लगता है।
जानकारी-
          इन सबके अलावा लंबे बालों को भी सिर्फ चोटी न बनाकर ओर बहुत से आकर्षक स्टाइलों में बना सकते हैं। समय-समय पर अपने बालों के स्टाइल को बदल सकते हैं ताकि कुछ नयापन हमेशा बना रहे। कई बार बालों के बीच मे से मांग निकालने का तरीका बदल कर भी बालों में नयापन आ जाता है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top