Unknown Unknown Author
Title: नाजुक गोरी त्वचा Sensitive fair skin
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
रिचय- नाजुक गोरी त्वचा पर आसपास के वातावरण का तुरन्त ही असर पड़ जाता है। ऐसी त्वचा ठण्डी हवाओं के कारण फटी-फटी सी रहती है तथा इन पर धब्बे से ...
रिचय-
नाजुक गोरी त्वचा पर आसपास के वातावरण का तुरन्त ही असर पड़ जाता है। ऐसी त्वचा ठण्डी हवाओं के कारण फटी-फटी सी रहती है तथा इन पर धब्बे से पड़ जाते हैं। ऐसी त्वचा का ज्यादा गर्म या ज्यादा ठण्डे स्थानों पर खास ध्यान रखना चाहिए।
नाजुक गोरी त्वचा वालों को अपनी आंखों पर नीले और जामुनी रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसी त्वचा को पीले रंग के बेस से एकरूप प्रदान करें। आंखों पर 2 विपरीत रंगों को एकसाथ मिलाकर प्रयोग करें। आंखो के ऊपर खुबानी के रंग का आई-शैडो बहुत सुन्दर लगता है।
गालों पर हमेशा हल्के रंग ही प्रयोग मे लाने चाहिए। ब्राउन रंग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फाउण्डर लाईन पर विपरीत रंगों के लिए गुलाबी के स्थान पर संतरी ज्यादा अच्छा लगता है। होठों पर बेस के लिए संतरी रंग इस्तेमाल करें। ऐसी त्वचा पर ब्राउन या कॉपर कलर अच्छे लगेंगे। पोनीटेल थोड़ा ऊंचा बनाए। कटे हुए बालों को खुला छोड़ दें। ज्यादा कसकर चोटी नहीं बनानी चाहिए।

Advertisement

Post a Comment

 
Top