Unknown Unknown Author
Title: मुहांसों को ठीक करके चेहरे को सुन्दर बनाना
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
मुंहासे को ठीक करके चेहरे का सुन्दर बनाने के कुछ घरेलू उपाय- कच्चे दूध में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर इसमें रूई भिगोकर चेहरे को साफ कर लें। ...
मुंहासे को ठीक करके चेहरे का सुन्दर बनाने के कुछ घरेलू उपाय-
कच्चे दूध में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर इसमें रूई भिगोकर चेहरे को साफ कर लें। इसके अन्दर थोड़ा सा नमक भी मिला सकते हैं।
1 चम्मच मुलतानी मिट्टी, 8-10 पुदीने की पत्तिया, 8-10 तुलसी की पत्तियां और 4 लौंग को एकसाथ मिलाकर लेप बना लें। फिर इस लेप को करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
1 चम्मच पिसी हुई मुलतानी मिट्टी, आधा चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच बेसन और थोड़ी सी हल्दी को मिलाकर लेप बनाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रख लें और सूखने के बाद धो लें।
8 बादाम की गिरियों को दूध में भिगोकर पीस लें। फिर इसमें 1 चम्मच गुलाबजल, 1 चम्मच खीरे का रस और थोड़ी सी मलाई मिलाकर चेहरे पर लगा लें और सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
एक फांक पके हुए खरबूजे की लेकर मसल लें और फिर चेहरे पर लगा लें। इसके लगभग 15 मिनट के बाद चेहरे को ठण्डे पानी से धो लें।
1 चम्मच टमाटर का रस, 1 छोटा चम्मच मुलतानी मिट्टी और 1 चम्मच पिसी हुई मसूर की दाल को थोड़े से गुलाबजल में मिलाकर चेहरे पर लगा लें और सूखने के बाद ठण्डे पानी से धो लें।

Advertisement

Post a Comment

 
Top