Unknown Unknown Author
Title: घरेलू फैस पैक Homely face pack
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
परिचय-           आजकल के भागदौड़ और तनाव भरी जिन्दगी में महिलाओं को इतना समय नहीं मिल पाता कि वो ब्यूटी पार्लर या ब्यूटी क्लीनिकों में जाकर अ...
परिचय-
          आजकल के भागदौड़ और तनाव भरी जिन्दगी में महिलाओं को इतना समय नहीं मिल पाता कि वो ब्यूटी पार्लर या ब्यूटी क्लीनिकों में जाकर अपनी खूबसूरती को बढ़वाने के लिए कुछ करें। ऐसी महिलाएं ऐसे में अपनी खूबसूरती को कायम रखने के लिए घर पर ही फल, सब्जियों तथा दूसरी घरेलू चीजों को ही इस्तेमाल कर सकती है। इससे पैसे ओर समय दोनों की ही बचत होती है।
चिकित्सा-
1. लगभग 150 ग्राम मूंग की धुली हुई दाल, 100 ग्राम लाल मसूर की पिसी हुई दाल, 150 ग्राम चोकर, 100 ग्राम चावल का आटा, 50 ग्राम लाल चन्दन और 50-50 ग्राम केओलीन और कैलामाइन पाउडर को एकसाथ मिलाकर लेप बनाकर रख लें। रोजाना चेहरे को धोने के लिए साबुन के स्थान पर इस लेप का प्रयोग बहुत लाभ करता है।
2. 2 चम्मच दही, 1 चम्मच चोकर और चुटकीभर हल्दी को एकसाथ मिलाकर चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए सूखने दें। फिर लगभग 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
3. सरसों, मेथी, चन्दन, केसर, चिरौंजी, कपूर और हल्दी को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर लेप बना लें। इस लेप को नहाने से पहले पूरे शरीर पर लगा लें और फिर सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से नहाने से शरीर में एक चमक सी आ जाएगी।

Advertisement

Post a Comment

 
Top