परिचय-
हमारे हिन्दुस्तान में एक प्रथा काफी समय से चली आ रही है मेहन्दी लगाने की। कोई भी त्यौहार हो, शादी हो, पार्टी हो या नई होने वाली दुल्हन हो ऐसे मौकों पर अगर महिलाओं के हाथों में मेहन्दी न लगी हो तो उसका बाकी सारा किया हुआ मेकअप अधूरा सा ही लगता है। हर शुभ काम में मेहन्दी को शगुन का प्रतीक माना जाता है। मेकअप में ही नहीं बल्कि कई सदियों पहले औषधि के रूप में मेहन्दी के गुण आयुर्वेद ने पहचान लिए थे। हर घर में न जाने कितनी ही छोटी-मोटी बीमारियों और घरेलू टोटकों के रूप में मेहन्दी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है।
अपने बालों को काला करने और हथेलियों तथा नाखूनों को रंगने के लिए मेहन्दी का इस्तेमाल होता है। मेहन्दी का इस्तेमाल तो पुराने मिस्र के लोग भी जानते थे। एक जानकारी के मुताबिक ऐसा समझा जाता है कि मेहन्दी का इस्तेमाल ठण्डे पदार्थ के रूप में शुरू हुआ था। किसी व्यक्ति को ज्यादा तेज बुखार होने पर मेहन्दी की पत्तियों को पीसकर उसका लेप किया जाता था। गर्मी और लू के असर को भी मेहन्दी कम कर देती है। इसलिए तो मेहन्दी गर्म देशों में ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।
मेहन्दी के सबसे अच्छे परिणाम बालों में पाए गए हैं। बालों को मेहन्दी से बहुत से लाभ हुए हैं। बालों को रंगने वाली डाई की अपेक्षा मेहन्दी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह एक अच्छा कण्डीशनर भी है। रासायनिक डाई बालों को नुकसान करती है जबकि मेहन्दी उनकी रक्षा करती है। मेहन्दी बालों पर एक प्रकार की परत चढ़ा देती है जो बालों की देखभाल में काफी लाभकारी साबित होती है।
बालों में मेहन्दी लगाने से बहुत लाभ होता है। बहुत सी महिलाएं बालों को रंग करने में ओर सिर में ठण्डक पैदा करने के लिए मेहन्दी का उपयोग करती है। लेकिन मेहन्दी बालों के लिए एक बहुत ही अच्छा कण्डीशनर भी है।
आज के युवा वर्ग में बालों में मेहन्दी लगाकर बालों को रंगना तो आम फैशन है। मेहन्दी लगाने से बाल खराब नहीं होते ओर बालों की चमक भी बढ़ जाती है।
बालों में मेहन्दी लगाने से बालों को एक नई ऊर्जा मिलती है। बाल मुलायम, मजबूत और चमकदार बन जाते हैं। मेहन्दी से बाल तो साफ रहते ही है इसके साथ ही सिर की त्वचा भी स्वस्थ रहती है। मेहन्दी सिर की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती और उसका सहज अम्लीय गुण खत्म नहीं करती। सिर की त्वचा का यह गुण बालों को स्वस्थ बनाने के लिए जरूरी है। अण्डे, दही और नींबू के रस को एकसाथ मिलाकर उसमे मेहन्दी भी मिलाकर लगाई जाए तो बाल साफ और स्वस्थ रहते हैं। इस घोल को लगातार लगाते रहने से बालों का बढ़ने और उनके स्वस्थ बने रहने में लाभ मिलता है।
कुछ लोगों को डर होता है कि मेहन्दी के लगातार इस्तेमाल से उनके बालों का रंग लाल हो जाएगा यह बात हल्के भूरे बालों वाले व्यक्ति पर लागू हो सकती है क्योंकि मेहन्दी लाल रंग छोड़ती है। लेकिन जिनके बाल काले और गहरे भूरे होते हैं उनके लिए नहीं। क्योंकि काले बाल लाल कैसे हो सकते हैं मेहन्दी तो उन्हे तांबिया चमक देकर चमकीला और चमकदार बना देती है। अगर मेहन्दी को बाल रंगने के लिए खिजाब की तरह ही इस्तेमाल करना है तो इसमें थोड़ा कॉफी पाउडर, मिला लेना चाहिए। इससे इसका रंग चमकीला भूरा हो जाएगा। इस लेप को बालों में लगाने के बाद सूखने पर धो लेना चाहिए।
बालों के लिए मेहन्दी एक रामबाण है। सिर मे अगर रूसी हो तो मेहन्दी से अच्छा कोई कण्डीशनर नहीं हो सकता। बालों में चमक लाने के लिए तथा उनको मुलायम बनाने के लिए मेहन्दी सबसे अच्छा उपाय है। दही, नींबू का रस, चाय, कॉफी, कत्था, चीनी, शहद, तेल, अण्डा, आंवला आदि इसके गुणों को ओर बढ़ा देते हैं।
उपयोगी-
मेहन्दी को रात को सोते समय भिगोकर रख लें ओर सुबह उठने पर बालों में लगा लें। कुछ घंटे के बाद मेहन्दी के सूखने पर सिर को धो लें। सर्दी के दिनों में मेहन्दी को अलग से भिगोने की बजाय शिकाकाई में भिगोकर लगाना चाहिए। इससे सिर में ठण्ड बैठने का डर भी नहीं रहता। मेहन्दी को हर तरह के बालों में लगा सकते हैं।
मेहन्दी लगाने की विधि-
पैकेट में बन्द मेहन्दी को पानी या चाय की पत्ती के पानी में मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें। ज्यादा कण्डीशनिंग के लिए इसमें अण्डा या दही मिला लें। अगर बालों को केवल कण्डीशनिंग करना हो तो मेहन्दी को बालों में 1 घंटे के लिए लगाकर रखें। अगर आप बालों को डाई करना चाहती है तो बालों पर कम से कम 2 घंटे तक मेहन्दी लगाकर रखनी चाहिए।
बालों में 1 तरफ मेहन्दी लगाएं और सिर पर पगड़ी की तरह लपेट दें। इस विधि के मुताबिक सिर के पूरे बालों को अलग-अलग भागों में बांटकर मेहन्दी लगाएं और लपेट दें। सिर में उस तरफ ज्यादा ध्यान दें जहां के बाल सफेद हों। अगर आपके बाल 20 प्रतिशत तक सफेद है तो बाकी काले बालों में सफेद बाल खुद ही छिप जाएंगे। पूरे बालों में मेहन्दी लगाकर सिर को प्लास्टिक की थैली से ढक दें। अगर ये देखना चाहते हो कि बालों पर कैसा रंग आया है तो बालों के किसी एक भाग को धोकर देख लें। थोड़ी देर के बाद गुनगुने पानी से सिर को धोएं और शैंपू का इस्तेमाल करें।
वैसे तो मेहन्दी का रंग बालों पर जल्दी हल्का पड़ जाता है परन्तु रोजाना मेहन्दी के इस्तेमाल से रंग पक्का हो जाता है।
सावधानी-
बालों को रोजाना कंघी या ब्रश से संवारना चाहिए। इससे बालों में जमी हुई धूल निकल जाती है। इसके अलावा ऐसा भोजन करना चाहिए जिसमे प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो, तली हुई चीजें जितनी कम हो सके खाने की कोशिश करें। बालों की बहुत ही अच्छी तरह और सावधानी से देखभाल करनी चाहिए। बाल हमारी पर्सनेल्टी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। अगर आपके बाल सुन्दर ओर स्वस्थ है तो वे आपके चेहरे की बहुत सी खराबियों को आसानी से छिपा लेते हैं।
सफेद तथा ब्लीच किए गए बालों पर मेहन्दी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बालों पर अच्छा न लगने वाला रंग हो जाता है।
रासायनिक डाई लगे हुए या पर्मिंग किए हुए बालों पर मेहन्दी लगाने से प्रतिक्रिया हो सकती है। इसलिए ऐसे बालों पर कुछ समय तक मेहन्दी न लगाएं। इसके अलावा ज्यादा मेहन्दी पर्मिंग में भी मुश्किल पैदा कर सकती है।
हमारे हिन्दुस्तान में एक प्रथा काफी समय से चली आ रही है मेहन्दी लगाने की। कोई भी त्यौहार हो, शादी हो, पार्टी हो या नई होने वाली दुल्हन हो ऐसे मौकों पर अगर महिलाओं के हाथों में मेहन्दी न लगी हो तो उसका बाकी सारा किया हुआ मेकअप अधूरा सा ही लगता है। हर शुभ काम में मेहन्दी को शगुन का प्रतीक माना जाता है। मेकअप में ही नहीं बल्कि कई सदियों पहले औषधि के रूप में मेहन्दी के गुण आयुर्वेद ने पहचान लिए थे। हर घर में न जाने कितनी ही छोटी-मोटी बीमारियों और घरेलू टोटकों के रूप में मेहन्दी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है।
अपने बालों को काला करने और हथेलियों तथा नाखूनों को रंगने के लिए मेहन्दी का इस्तेमाल होता है। मेहन्दी का इस्तेमाल तो पुराने मिस्र के लोग भी जानते थे। एक जानकारी के मुताबिक ऐसा समझा जाता है कि मेहन्दी का इस्तेमाल ठण्डे पदार्थ के रूप में शुरू हुआ था। किसी व्यक्ति को ज्यादा तेज बुखार होने पर मेहन्दी की पत्तियों को पीसकर उसका लेप किया जाता था। गर्मी और लू के असर को भी मेहन्दी कम कर देती है। इसलिए तो मेहन्दी गर्म देशों में ज्यादा इस्तेमाल की जाती है।
मेहन्दी के सबसे अच्छे परिणाम बालों में पाए गए हैं। बालों को मेहन्दी से बहुत से लाभ हुए हैं। बालों को रंगने वाली डाई की अपेक्षा मेहन्दी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह एक अच्छा कण्डीशनर भी है। रासायनिक डाई बालों को नुकसान करती है जबकि मेहन्दी उनकी रक्षा करती है। मेहन्दी बालों पर एक प्रकार की परत चढ़ा देती है जो बालों की देखभाल में काफी लाभकारी साबित होती है।
बालों में मेहन्दी लगाने से बहुत लाभ होता है। बहुत सी महिलाएं बालों को रंग करने में ओर सिर में ठण्डक पैदा करने के लिए मेहन्दी का उपयोग करती है। लेकिन मेहन्दी बालों के लिए एक बहुत ही अच्छा कण्डीशनर भी है।
आज के युवा वर्ग में बालों में मेहन्दी लगाकर बालों को रंगना तो आम फैशन है। मेहन्दी लगाने से बाल खराब नहीं होते ओर बालों की चमक भी बढ़ जाती है।
बालों में मेहन्दी लगाने से बालों को एक नई ऊर्जा मिलती है। बाल मुलायम, मजबूत और चमकदार बन जाते हैं। मेहन्दी से बाल तो साफ रहते ही है इसके साथ ही सिर की त्वचा भी स्वस्थ रहती है। मेहन्दी सिर की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाती और उसका सहज अम्लीय गुण खत्म नहीं करती। सिर की त्वचा का यह गुण बालों को स्वस्थ बनाने के लिए जरूरी है। अण्डे, दही और नींबू के रस को एकसाथ मिलाकर उसमे मेहन्दी भी मिलाकर लगाई जाए तो बाल साफ और स्वस्थ रहते हैं। इस घोल को लगातार लगाते रहने से बालों का बढ़ने और उनके स्वस्थ बने रहने में लाभ मिलता है।
कुछ लोगों को डर होता है कि मेहन्दी के लगातार इस्तेमाल से उनके बालों का रंग लाल हो जाएगा यह बात हल्के भूरे बालों वाले व्यक्ति पर लागू हो सकती है क्योंकि मेहन्दी लाल रंग छोड़ती है। लेकिन जिनके बाल काले और गहरे भूरे होते हैं उनके लिए नहीं। क्योंकि काले बाल लाल कैसे हो सकते हैं मेहन्दी तो उन्हे तांबिया चमक देकर चमकीला और चमकदार बना देती है। अगर मेहन्दी को बाल रंगने के लिए खिजाब की तरह ही इस्तेमाल करना है तो इसमें थोड़ा कॉफी पाउडर, मिला लेना चाहिए। इससे इसका रंग चमकीला भूरा हो जाएगा। इस लेप को बालों में लगाने के बाद सूखने पर धो लेना चाहिए।
बालों के लिए मेहन्दी एक रामबाण है। सिर मे अगर रूसी हो तो मेहन्दी से अच्छा कोई कण्डीशनर नहीं हो सकता। बालों में चमक लाने के लिए तथा उनको मुलायम बनाने के लिए मेहन्दी सबसे अच्छा उपाय है। दही, नींबू का रस, चाय, कॉफी, कत्था, चीनी, शहद, तेल, अण्डा, आंवला आदि इसके गुणों को ओर बढ़ा देते हैं।
उपयोगी-
मेहन्दी को रात को सोते समय भिगोकर रख लें ओर सुबह उठने पर बालों में लगा लें। कुछ घंटे के बाद मेहन्दी के सूखने पर सिर को धो लें। सर्दी के दिनों में मेहन्दी को अलग से भिगोने की बजाय शिकाकाई में भिगोकर लगाना चाहिए। इससे सिर में ठण्ड बैठने का डर भी नहीं रहता। मेहन्दी को हर तरह के बालों में लगा सकते हैं।
मेहन्दी लगाने की विधि-
पैकेट में बन्द मेहन्दी को पानी या चाय की पत्ती के पानी में मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें। ज्यादा कण्डीशनिंग के लिए इसमें अण्डा या दही मिला लें। अगर बालों को केवल कण्डीशनिंग करना हो तो मेहन्दी को बालों में 1 घंटे के लिए लगाकर रखें। अगर आप बालों को डाई करना चाहती है तो बालों पर कम से कम 2 घंटे तक मेहन्दी लगाकर रखनी चाहिए।
बालों में 1 तरफ मेहन्दी लगाएं और सिर पर पगड़ी की तरह लपेट दें। इस विधि के मुताबिक सिर के पूरे बालों को अलग-अलग भागों में बांटकर मेहन्दी लगाएं और लपेट दें। सिर में उस तरफ ज्यादा ध्यान दें जहां के बाल सफेद हों। अगर आपके बाल 20 प्रतिशत तक सफेद है तो बाकी काले बालों में सफेद बाल खुद ही छिप जाएंगे। पूरे बालों में मेहन्दी लगाकर सिर को प्लास्टिक की थैली से ढक दें। अगर ये देखना चाहते हो कि बालों पर कैसा रंग आया है तो बालों के किसी एक भाग को धोकर देख लें। थोड़ी देर के बाद गुनगुने पानी से सिर को धोएं और शैंपू का इस्तेमाल करें।
वैसे तो मेहन्दी का रंग बालों पर जल्दी हल्का पड़ जाता है परन्तु रोजाना मेहन्दी के इस्तेमाल से रंग पक्का हो जाता है।
सावधानी-
बालों को रोजाना कंघी या ब्रश से संवारना चाहिए। इससे बालों में जमी हुई धूल निकल जाती है। इसके अलावा ऐसा भोजन करना चाहिए जिसमे प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो, तली हुई चीजें जितनी कम हो सके खाने की कोशिश करें। बालों की बहुत ही अच्छी तरह और सावधानी से देखभाल करनी चाहिए। बाल हमारी पर्सनेल्टी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। अगर आपके बाल सुन्दर ओर स्वस्थ है तो वे आपके चेहरे की बहुत सी खराबियों को आसानी से छिपा लेते हैं।
सफेद तथा ब्लीच किए गए बालों पर मेहन्दी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बालों पर अच्छा न लगने वाला रंग हो जाता है।
रासायनिक डाई लगे हुए या पर्मिंग किए हुए बालों पर मेहन्दी लगाने से प्रतिक्रिया हो सकती है। इसलिए ऐसे बालों पर कुछ समय तक मेहन्दी न लगाएं। इसके अलावा ज्यादा मेहन्दी पर्मिंग में भी मुश्किल पैदा कर सकती है।
Post a Comment