Unknown Unknown Author
Title: सौन्दर्य प्रसाधनों की देखभाल Cosmetics care
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
परिचय-           महिलाओं का  मेकअप करने का सामान   काफी महंगा होता है और काफी दिनों तक चलता भी है। अगर इनकी सही तरीके से देखभाल की जाती है त...

परिचय-

          महिलाओं का मेकअप करने का सामान काफी महंगा होता है और काफी दिनों तक चलता भी है। अगर इनकी सही तरीके से देखभाल की जाती है तो आप ज्यादा समय तक इन्हे चला सकती है। बहुत सी लड़कियों की आदत होती है कि वे मेकअप करने के बाद काजल, आई-लाइनर, मस्कारा, लिपिस्टिक, फाउण्डेशन, और नेल-पॉलिश के ढक्कन खुले छोड़ देती है और दूसरे सामान को भी इधर-उधर फैलाकर छोड़ देती है। कई बार तरल चीजे गिरकर बिखर जाती है। कांच की शीशी गिरकर टूट जाती है जिससे सारा सामान खराब हो जाता है। कुछ चीजों को खुला छोड़ देने से वह उड़ जाती है और कुछ तरल पदार्थ सूखकर बेकार हो जाते हैं जैसे- नेल-पॉलिश, रिमूवर, परफ्यूम आदि। काजल, कॉम्पैक्ट, रूज, लिपस्टिक आदि को खुला छोड़ देने से उन पर धूल-मिट्टी जम जाती है और वे टूट भी जाते हैं। इसलिए इस्तेमाल करने के बाद सारे सामान के ढक्कन कसकर बन्द कर दें और एक ही जगह पर रख दें। कंघा, हेयर ब्रश, मेहन्दी और फेस-पैक ब्रश तथा मेकअप के सारे सामान को प्लास्टिक के हैंगिग स्टैण्ड में रखना चाहिए। बॉब पिन, जूड़ा पिन, क्लिप्स, बीड्स, रोलर्स ये सब सामान एक डब्बे में रख लें। इस प्रकार जरूरत पड़ने पर सारा सामान एक ही जगह पर मिल जाता है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top