Unknown Unknown Author
Title: स्त्रियों के लिए मौके के अनुसार गहने Jewelry according to occasion
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
परिचय-           हर स्त्री खूबसूरत दिखने के लिये अच्छे से अच्छे कपड़े पहनती है ताकि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत और भीड़ मे अलग लगें। लेकिन अगर पर व...

परिचय-

          हर स्त्री खूबसूरत दिखने के लिये अच्छे से अच्छे कपड़े पहनती है ताकि वह सबसे ज्यादा खूबसूरत और भीड़ मे अलग लगें। लेकिन अगर पर वह ही स्त्री ढंग से कपड़े न पहने उसे नहीं देखेगा। ऐसे ही स्त्री के पहनने वाले आभूषणों पर भी ये बात लागू होती है। अगर कोई स्त्री अच्छे कपड़ों के साथ अच्छे आभूषण नहीं पहनती तो उसके अच्छे कपड़ों का कोई महत्व नहीं रह जाता। एक महिला सजने के लिए सफेद शिफॉन की साड़ी, जिस पर गहरे काले रंग का प्रिंट छपा हो उसके साथ हीरे या मोतियों के हल्के आभूषणों का संग्रह जरूर रखेंगी। इससे पता चलता है कि पहनने वाले हर कपड़ों के लिए अलग-अलग प्रकार के आभूषणों की जरूरत होती है। इसी प्रकार हर मौसम और अलग-अलग मौकों के लिये अलग-अलग आभूषणों की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में शरीर में ठण्डक महसूस करने और फूलों की तरह महकने के लिए आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। कोमल रंगों के साथ चांदी, मोती या हीरे के आभूषण पहनकर उन्हे सन्तुलित रखना चाहिए। परन्तु महिलाओं को ज्यादा गहने नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इससे एक तो आपको चलने-फिरने मे बहुत परेशानी होगी और गर्मी भी ज्यादा लगेगी। बस थोड़े से आभूषण पहनने से ही आप शान्त और बहुत अच्छी लग सकती है। बारिश के मौसम में बरसात का सामना करने के लिये फिरोजी, भड़कीला हरा, गहरा नारंगी जैसे तेज भड़कीले और चमकीले रंगों की जरूरत होती है। इन भड़कीले रंगों के साथ सोने, मूल्यवान, पत्थर और मीना के काम से बने भड़कीले आभूषणों की जरूरत होती है। हर वो चीज जो आपकी खूबसूरती में चमक लाती है इस मौसम मे पहननी चाहिए और सर्दी के मौसम में हर चीज और कुछ भी पहनकर बहुत आकर्षक लग सकते हैं।
          अलग-अलग मौसमों की तरह अलग-अलग मौकों के लिए भी अलग-अलग आभूषणों की जरूरत होती है। आपको अलग-अलग मौकों पर आभूषणों का चुनाव बहुत ही ध्यान से करना चाहिए क्योंकि अगर आप गलत आभूषणों का चुनाव करती हैं तो ये आपकी खूबसूरती को बिगाड़ भी सकते हैं। सुबह के समय घूमने के लिये सादी मोतियों की लड़ी, मंगलसूत्र या एक पतली सी सोने की चेन पहन सकते हैं। कान के बूंदे या कुछ नाजुक कान के फूलों के साथ कलाई में 1 या 2 सोने की चूड़ियां बहुत ही सुन्दर लगती है। दोपहर की दावत और पार्टी के लिए आप थोड़े ज्यादा आभूषण भी पहन सकते हैं और इसका मतलब हीरे मूल्यवान पत्थर और मीना के नाजुक सैटों से है। रात के समय आप थोड़े और ज्यादा भारी आभूषण भी पहन सकती है। परन्तु ज्यादा भारी आभूषण हीरे, पत्थर या मीना के काम के साथ केवल ज्यादा भव्य मौकों पर ही पहनने चाहिए।
          अलग-अलग रंगों के कपड़ों के साथ अलग-अलग रंगों के आभूषणों की जरूरत होती है। हर महिला को 2 मुख्य रंग के आभूषण अपने पास रखने चाहिए और ये सोने और चांदी के होने चाहिए। सोने के आभूषण पीच, सफेद, हल्का गुलाबी, नीले, बादामी और हरे रंग के साथ बहुत अच्छे दिखाई देते हैं। आभूषणों के इन 2 मुख्य प्रकारों जिन्हे हर महिला पहन सकती है के अलावा हीरे-मोती, जड़ाऊ और मीना के खास आभूषण भी है। अगर आप इन्हे पहन सकती हैं तो आप अलग तरह से मेकअप कर सकती हैं- जैसे नीली साड़ी के साथ नीले मीना के आभूषण अच्छे लगते हैं। अगर आप अलग प्रकार के आभूषण खरीद सकती है तो इन्हे धीरे-धीरे बढ़ाएं। आभूषणों को बदल-बदल कर पहने और आभूषणों की बहुलता का प्रभाव पैदा करने की कोशिश करें। इस प्रकार आप दूसरी महिलाओं की जलन का कारण बन सकती है और याद रखें कि आभूषण केवल आपके व्यक्तित्व को निखारने वाला खास गुण नहीं है बल्कि यह खास भी है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top