Unknown Unknown Author
Title: मास्क और पैक mask and pack
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
परिचय-           पैक को सीधे ही चेहरे पर लगाया जाता है जबकि मास्क को गॉज (कपड़े) के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इनको इस्तेमाल करने से चेहरा नर...
परिचय-
          पैक को सीधे ही चेहरे पर लगाया जाता है जबकि मास्क को गॉज (कपड़े) के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इनको इस्तेमाल करने से चेहरा नर्म ओर मुलायम बना रहता है। मास्क तथा पैक को रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा की चिकनाई कम हो जाती है। ये दोनों त्वचा के रोमकूपों की गहराई में जाकर अच्छी तरह से सफाई कर देते हैं।
मास्क और पैक के कुछ अन्य लाभ-
 इनको लगाने से त्वचा के अन्दर खून के बहने की गति ठीक रहती है।
मास्क तथा पैक के इस्तेमाल से त्वचा के सारे रोग दूर होते हैं।
इन्हें लगाने से त्वचा में नयी तरह की ताजगी महसूस होती है।
इनसे त्वचा को बहुत ज्यादा आराम मिलता है।
मास्क तथा पैक को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में कसाव सा रहता है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top