Unknown Unknown Author
Title: नेचुरल हेयर डाइज Natural hair dyes
Author: Unknown
Rating 5 of 5 Des:
परिचय-           बालों को डाई करने के लिए जड़ी-बूटियों का काढ़ा या लेप भी काम मे आता है। काढ़ा बनाने के लिए इन जड़ी-बूटियों को लगभग 20 मिनट तक प...
परिचय-
          बालों को डाई करने के लिए जड़ी-बूटियों का काढ़ा या लेप भी काम मे आता है। काढ़ा बनाने के लिए इन जड़ी-बूटियों को लगभग 20 मिनट तक पानी में डालकर उबाल लें। फिर इसे छानकर ठण्डा कर लें और बालों में लगाएं।
चिकित्सा-
1. काले बालों को नीली-काली सी चमक देने के लिए नील की पत्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए।
2. गेंदे या सहस्त्रपर्णी फूल की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से हल्के भूरे बालों को भी सुनहरी चमक दी जा सकती है।
3. अगर आपके बाल सफेद हो तो मकई की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से बालों में हल्की चांदी जैसी चमक आ जाती है और बालों का पीलापन समाप्त हो जाता है।
4. 1 मुट्ठी जबाकुसुम के फूलों को 1 लीटर पानी में डालकर उबाल लें। इससे बने काढ़े को बालों में लगाने से बालों में लालपन आ जाता है।
5. अगर आपके बाल सफेद हो रहे हों तो 4 बड़े चम्मच सेज के पत्तों को 1 कप पानी में उबालकर काढ़ा बना कर बालों में लगा लें या इस काढ़े में चीनी मिट्टी मिलाकर इसका लेप बना लें। इस लेप को लगभग 1 घंटे तक बालों में लगाने के बाद धो लें।
6. अखरोट के छिलकों को पीसकर उसमें फिटकरी और ऑरेंज फ्लावर को मिलाकर लेप तैयार करें। इस लेप को बालों पर लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धोकर शैंपू कर लें।
हल्के तथा गहरे भूरे बालों के लिए-
1. पांगर की पत्तियां- पांगर की पत्तियों के काढ़े से बालों का रंग गहरा होता है और उनमें असली चमक आती है।
2. चाय की पत्तियां- चाय की पत्तियों के पानी से बालों को धोने से बालों में रंग आता है।
3. एल्डर बेरी- एल्डर बेरी के इस्तेमाल से बालों का हल्का पड़ता हुआ रंग दोबारा लौट आता है।
4. अखरोट- अखरोट के छिलके के इस्तेमाल से बालों में नमी आती है और उनका रंग गहरा होता है।
5. लौंग- लौंग के इस्तेमाल से बालों का रंग गहरा होता है और बालों में चमक आती है।
6. काली चेरी- काली चेरी के इस्तेमाल से बालों का रंग गहरा होता है।
बालों को लाल रंगने के लिए-
1. शुद्ध मेंहदी को बालों में लगाने से बालों में चमक आती है और बालों में लालपन ज्यादा उभरता है।
2. विच-हैजेल की छाल के इस्तेमाल से बालों का रंग गहरा लाल हो जाता है।

Advertisement

Post a Comment

 
Top