परिचय-
आजकल के मॉर्डन युग में हर लड़की चाहती है कि वे इतनी खूबसरत हो कि वह अगर 100 लड़कियों की भीड़ में भी खड़ी हो तो भी सबसे अलग दिखाई दें। असली खूबसूरती के अलावा ज्यादा मॉर्डन बनने और फैशन के चक्कर में मेकअप के बनावटी सामान के द्वारा खूबसूरती को बढ़ाया जाता है।
आजकल मार्किट में मेकअप करने के बहुत से बनावटी सामान मिलते हैं। इन सामानों को पैक और बाहर से इस तरह से सजाया जाता है कि लड़कियां इनको देखकर ही खरीद लेती है। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि सस्ते और लोकल कंपनियों के बनावटी मेकअप के सामान आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमेशा चाहे थोड़े महंगा ही सही पर अच्छी कंपनियों का मेकअप का सामान ही खरीदना चाहिए।
आजकल किसी पार्टी या ब्याह-शादी में जाओ तो सबसे पहले सब आपके पहनने वाले कपड़ों और आपका मेकअप कैसा है, ये ही देखते हैं। इसलिए ऐसे मौकों पर उस समय के मौसम के अनुसार ही मेकअप करना चाहिए। छोटे-मोटे फंक्शन आदि में मेकअप हल्का ही करना चाहिए। रात के समय की पार्टी वगैरहा में मेकअप थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए।
एक बात ध्यान देने वाली यह है कि मेकअप करने का जो बनावटी सामान आप खरीदती है वह आपकी त्वचा की बनावट, रंग और प्रकृति के अनुरूप ही होना चाहिए। मेकअप करना भी खुद मे एक कला है। अच्छी तरह से किया गया मेकअप आपकी खूबसूरती को 2 गुना बढ़ा देता है। लापरवाही से और गलत तरीके से किया गया मेकअप आपको सुन्दर दिखाने की जगह आपका मजाक भी उड़वा सकता है। अगर आपके चेहरे पर कील-मुहांसेया दाग-धब्बे हों तो उन्हें भी मेकअप के द्वारा छिपाया जा सकता है।
मेकअप करने के सामान का रंग आपके पहनने वाले कपड़ों और त्वचा से मेल करता हुआ होना चाहिए। इससे आपकी खूबसूरती उभरकर सामने आती है। बहुत सी महिलाएं किसी खास मौकों पर कपड़े तो काफी महंगे और भारी-भरकम पहन लेती है परन्तु उसके साथ मेकअप बिल्कुल ही साधारण करती है। ऐसे ही हल्के कपड़ों के साथ किया गया भारी-भरकम मेकअप भी आंखों को चुभता है। कुछ स्त्रियां सोचती है कि उनका रंग तो वैसे ही गोरा है और वो बहुत खूबसूरत है तो उन्हे मेकअप की क्या जरूरत है, परन्तु उनकी ये सोच बिल्कुल गलत है। मेकअप जिन्दगी का एक बहुत ही जरूरी अंग है। असली खूबसूरती पर किया गया मेकअप सोने पर सुहागे का काम करता है।
मेकअप का सामान खरीदते समय एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि जो भी आप खरीदते हैं तो उससे आपको एलर्जी तो नहीं है। किसी भी मेकअप के सामान को इस्तेमाल करने से पहले कोहनी के अन्दर के भाग पर या कान के पीछे की त्वचा पर टेस्ट करके देख लेना चाहिए। थोड़ी देर के बाद त्वचा को साफ कर लेना चाहिए। इसके बाद अगर त्वचा पर खुजली, दाने या सूजन सी नजर आए तो समझ लें कि आपको उस सामान से आपको एलर्जी है। ऐसे में आपको तुरन्त ही अपने डॉक्टर के पास जाना चाहिए। हर व्यक्ति की त्वचा की बनावट अलग-अलग प्रकार की होती है। इसी वजह से सबकी त्वचा पर कैमिकल पदार्थो का असर भी अलग-अलग होता है। मेकअप का सामान खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको उस समय जिस चीज की जरूरत है, वह ही खरीदें। अगर कोई दूसरा कुछ खरीद रहा हो ओर आप भी वह ही खरीदने लगे तो वो सही नहीं है क्योंकि हो सकता है कि जो सामान उस महिला की त्वचा के लिए अच्छा है जरूरी नहीं है कि वह सामान आपकी त्वचा के लिए भी लाभकारी हो।
Post a Comment